कोण्डागांव

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर, सामूहिक भोजन भी
07-Dec-2025 10:03 PM
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर, सामूहिक भोजन भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 7 दिसम्बर। पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय कोंडागांव में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में प्रवेश, प्रथम सोपान एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य  नंदकिशोर वासनिक के मार्गदर्शन में सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ।

ृइसके बाद प्रतिभागियों को विभिन्न गुटों में विभाजित किया गया तथा स्कार्फ वितरण एवं ध्वज आरोहण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य प्रशिक्षण सत्र में स्काउट्स और गाइड्स को स्काउट प्रतिज्ञा व नियम, स्काउट संकेत, सलामी, झंडा शिष्टाचार, स्काउट यूनिफॉर्म, गाँठें, प्राथमिक उपचार, बी.पी. सिक्स एक्सरसाइज, योग और सूर्य नमस्कार जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर का सबसे विशेष और प्रेरणादायक भाग था—‘सामूहिक भोजन — खिचड़ी बनाओ और बांटो’ गतिविधि, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वयं मिलकर टीम भावना, सेवा भावना और आत्मनिर्भरता का परिचय देते हुए खुद ही खिचड़ी बनाई। खिचड़ी को उन्होंने स्वयं परोसा,  मिलकर भोजन किया और एक-दूसरे के साथ प्यार और सहयोग की भावना से साझा भी किया।

यह गतिविधि स्काउटिंग के वास्तविक सिद्धांत —‘ सेवा, भाईचारा और स्वावलंबन’ को सजीव रूप में प्रस्तुत करती है।

दोपहर बाद प्रशिक्षण के अनुरूप मौखिक एवं लिखित परीक्षण लिए गए। द्वितीय सोपान प्रतिभागियों के लिए विशेष रूप से रज्जु-कर्म, बटन सिलाई, लशिंग तथा उपयोगी उपकरण निर्माण का मूल्यांकन भी किया गया।

इस सम्पूर्ण शिविर का सफल संचालन मनोज कुमार ध्रुवे के नेतृत्व में तथा स्काउट मास्टर अक्षय आर्य, कब मास्टर अनुराग देशवाल एवं फ्लॉक लीडर श्रृष्टि यादव के परिश्रम, समन्वय और कुशल मार्गदर्शन में हुआ।

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण कैंप फायर, देशभक्ति गीत के साथ हुआ जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों को स्काउटिंग के सिद्धांतों- सेवा, अनुशासन, नेतृत्व तथा सद्भावना को जीवन में अपनाने हेतु शुभकामनाएँ दी गईं।


अन्य पोस्ट