कोण्डागांव

थानों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती और आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर जोर
07-Dec-2025 10:01 PM
थानों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती और आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 7 दिसम्बर। जिला कोण्डागांव में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण के लिए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वर्ष के अंतिम माह में विशेष क्राइम मीटिंग आयोजित की गई।

पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल एवं राजपत्रित अधिकारी तथा सभी थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष के अंतिम माह को ध्यान में रखते हुए आयोजित क्राइम मीटिंग में लंबित अपराधों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों, गुमशुदगी, विजुअल पुलिसिंग, चेकिंग अभियान में तेजी, कम्युनिटी पुलिसिंग, अपराध नियंत्रण के साथ साथ अपराधों के निकाल करने पर विशेष ध्यान देते हुए मर्ग प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। अन्य राज्यों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित करने और शिकायत प्रक्रिया को सरल बनाने के आदेश दिए गए साथ ही थानों में आने वाले फऱयादियों के साथ अच्छे से व्यवहार करने की भी हिदायत दी ।

यातायात प्रबंधन के लिए यातायात मार्गो के ब्लैक स्पाट को चिन्हित कर उसमें संकेतक लगाने , ब्लिंकर्स लगाने हेतु निर्देशित किया ताकि दुर्घटना से बचा जा सके, ट्रैफिक सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु यातायात पुलिस को नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष साइबर सेल द्वारा जागरूकता अभियान और हेल्पडेस्क स्थापित करने निर्देशित किये।

महिला सुरक्षा के लिए लंबित मामलों का त्वरित निपटारा, उनके क्षतिपूर्ति पर विशेष ध्यान देने व जागरूकता अभियान, थानों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती और आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर जोर दिया गया। असामाजिक तत्वों पर नकेल के लिए विजिबल पुलिसिंग, संध्या एवं रात्रि गश्त, नशे के अवैध कारोबार पर छापेमारी और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने के साथ साथ थानों में निगरानी, गुंडा बदमाश सूची को अद्यतन करने के आदेश दिए गए ताकि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो सके व गुंडों बदमाशों पर नकेल कशी जा सके ।


अन्य पोस्ट