कोण्डागांव

एनएसएस कैम्प में विधिक साक्षरता शिविर
07-Dec-2025 9:56 PM
एनएसएस कैम्प में विधिक साक्षरता शिविर

कोंडागांव, 7 दिसम्बर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय के द्वारा एन. एस. एस. कैम्प शासकीय हाई स्कूल चिपावण्ड में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न विधिक अधिकारों, सरकारी योजनाओं तथा न्यायिक प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करना था. जिससे वे अपने अधिकारों का संरक्षण कर सकें और विधिक सहायता प्राप्त करने के तरीकों को समझ सकें।

 सचिव ने उक्त कार्यक्रम में एन.एस.एस. कैम्प के विभिन्न पहलुओं को बताते हुए संवैधानिक मूल अधिकार, महिला एवं बाल संरक्षण से जुड़े कानून, नशा मुक्ति अभियान, दिव्यागजनों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, साइबर अपराध से बचाव एवं कानूनी उपाय, मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया, लोक अदालत एवं मध्यस्थता के माध्यम से त्वरित न्याय के बारे में छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि कानूनी जानकारी व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है और कठिन परिस्थितियों में अपने अधिकरी का सही तरीके से उपयोग करने में सहायक होती है।

इस बीच छात्र-छात्राओं को एड्स से संबंधित कानूनी अधिकारों, स्वास्थय सुरक्षा तथा जागरुकता से जुड़े प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं कैम्प में स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने शिविर के आयोजन व जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग किया। शिविर में छात्रों ने अनेक प्रश्न पूछे जिनका समाधान सरल और स्पष्ट रूप में किया गया।

शिविर के माध्यम से विद्यालय के छात्रों को यह समझने में मदद मिली कि किस प्रकार वे अपने अधिकारों का पालन कर सकते हैं। तथा आवश्यक पडऩे पर विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही एड्स के संबंध में जागरूकता बढ़ी तथा लोगों को यह समझने में मदद मिली कि कानून एड्स प्रभावित व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा कैसे करता है। कार्यकम के अंत में प्रतिभागियों को विभिक जानकारी से संबंधित पाम्प्लेट भी वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में अधिकार मित्र लोकेश यादव व विद्यालय के शिक्षकगण सहित छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट