कोण्डागांव

चनाभर्री के जंगल में मिली सिर कटी लाश, जांच शुरु
07-Dec-2025 6:04 PM
चनाभर्री के जंगल में मिली सिर कटी लाश, जांच शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 दिसंबर।
केशकाल अनुविभाग के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चनाभर्री के जंगल में शनिवार दोपहर एक अधेड़ की सिर कटी लाश मिलने से गांव में हडक़ंप मच गया है।

घटना की सूचना मिलते ही विश्रामपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां देखा गया कि मौके पर केवल शरीर था, उसका सिर मौके पर नजर नहीं आया। मृतक के परिजनों ने इसमें हत्या की आशंका जताई है। 

इधर,  टीआई विनोद नेताम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक और डॉग स्चयड की टीम को भी घटनास्थल बुलाया गया। मृतक की पहचान लछिन्दर पांडे निवासी बाड़ागांव के रूप में हुई है। जो कि पिछले बुधवार से लापता था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज जगदलपुर भेजा जा रहा है।

मृतक के छोटे भाई ने बताया कि लछिन्दर पांडे बुधवार को विश्रामपुरी के साप्ताहिक बाजार गया था। लेकिन वहां से देर शाम तक वापस नहीं लौटा। हमने विश्रामपुरी थाने में सूचना दर्ज करवा दिया था और लगातार आसपास ढूंढ रहे थे। आज घर से लगभग 8 किलोमीटर दूर चनाभर्री के जंगल मे उनकी लाश मिलने की सूचना मिली। हमने मौके पर पहुंच कर देखा तो पता चला कि उनका केवल शरीर वहां पड़ा हुआ था, लेकिन सिर गायब था। हमें पूरा सन्देह है कि किसी ने हत्या कर के लाश जंगल मे फेंक दिया होगा। हम मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। साथ ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। 

 

वहीं विश्रामपुरी बीएमओ डॉ. अनुराग भारती का कहना है कि विश्रामपुरी पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम चनाभर्री में एक शव बरामद हुआ है। पुलिस की सूचना पर हम फॉरेंसिक और डॉग स्चयड के साथ मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया लाश पर मिले चोट, दांत और नाखून के निशानों को देखने पर यह प्रतीत होता है कि सम्भवत: किसी जंगली जानवर ने उस पर हमला किया होगा। शव के आसपास कटे हुए सिर को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेजा जा रहा है।  

बहरहाल, कोंडागांव एसपी पंकज चंद्रा के निर्देशानुसार विश्रामपुरी पुलिस द्वारा एक विशेष टीम बनाकर पूरी गंभीरता के साथ इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने इसमें हत्या की आशंका जताते हुए संपूर्ण मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। 

केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्चयड टीम व विश्रामपुरी पुलिस टीम जांच कर रही है। प्रथम दृष्टिया जंगली जानवरों के द्वारा हमला करना प्रतीत होता है, वहीं दूसरेी एंगल हत्या को लेकर भी जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल घटना की जानकारी पता चलेगा।


अन्य पोस्ट