कोण्डागांव

हाईकोर्ट के न्यायाधीश सचिन सिंह राजपूत ने केशकाल में भंगाराम माई मंदिर के दर्शन किए
29-Nov-2025 10:22 PM
  हाईकोर्ट के न्यायाधीश सचिन सिंह राजपूत ने केशकाल में भंगाराम माई मंदिर के दर्शन किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 29 नवंबर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सचिन सिंह राजपूत बस्तर प्रवास के दौरान शुक्रवार की रात केशकाल के टाटामारी में रुके। शनिवार सुबह उन्हें पुलिसकर्मियों ने औपचारिक सलामी दी। इस अवसर पर स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें टाटामारी के निकट स्थित भंगाराम माई मंदिर तथा वहां होने वाली पारंपरिक प्रक्रियाओं के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी।

जानकारी मिलने पर जस्टिस राजपूत भंगाराम माई मंदिर पहुंचे और विधि-विधान के अनुसार दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य बलराम गौर ने उन्हें बताया कि मंदिर परिसर में भादो मास में आयोजित होने वाली वार्षिक जात्रा और स्थानीय परंपराओं के अनुसार होने वाली प्रक्रियाएं लंबे समय से समुदाय के सांस्कृतिक जीवन का हिस्सा रही हैं।

मंदिर दर्शन के बाद जस्टिस राजपूत ने केशकाल व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया और न्यायालयीन कार्यों से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।

केशकाल प्रवास के बाद जस्टिस राजपूत नारायणपुर और कोंडागांव के लिए रवाना हुए। दौरे के दौरान हाईकोर्ट रजिस्ट्रार मजूर अहमद, डिस्ट्रिक्ट जज किरण चतुर्वेदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौम्य राय, पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा, एसडीओपी अरुण नेताम, एसडीओ सुषमा जे. नेताम और टीआई ज्ञानेंद्र सिंह चौहान मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट