कोण्डागांव
कोंडागांव, 17 जनवरी। संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कुम्हरावंड, जगदलपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बस्तर संभाग के सात जिलों की टीमों ने सहभागिता की, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कोंडागांव जिले ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान सुकमा जिले एवं तृतीय स्थान कांकेर जिले को प्राप्त हुआ।
कोंडागांव जिले की ओर से स्वामी, आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जामकोट,शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों ने संसदीय कार्यप्रणाली, समसामयिक विषयों पर प्रभावशाली तर्क-वितर्क, अनुशासित प्रस्तुति एवं उत्कृष्ट मंच संचालन का परिचय देते हुए निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित किया, जिसके परिणामस्वरूप कोंडागांव की टीम विजेता बनी।
कोंडागांव जिले की इस शानदार जीत ने न केवल जिले का गौरव बढ़ाया है, बल्कि विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, नेतृत्व कौशल एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी समझ को भी प्रदर्शित किया है। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से टीम कोंडागांव के सभी सदस्यों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं ।
विशेष रूप से जिला की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिए जिले में भी सम्मान करने का विचार व्यक्त किया है।


