कोण्डागांव

जिला विपणन अधिकारी के व्यवहार से आक्रोशित हुए ट्रक चालक
17-Jan-2026 10:12 PM
जिला विपणन अधिकारी के व्यवहार से आक्रोशित हुए ट्रक चालक

घेराव के बाद प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला शांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। खरीदी केंद्रों से धान को ट्रकों के माध्यम से जिले के विभिन्न संग्रहण केंद्रों में भेजकर संग्रहित किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड कोण्डागांव के जोबा स्थित धान संग्रहण केंद्र में शुक्रवार की देर शाम उस समय तनाव की स्थिति निर्मित हो गई, जब छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित कोण्डागांव के जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन के व्यवहार से नाराज ट्रक चालकों ने उनका घेराव कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोबा स्थित धान संग्रहण केंद्र में जिलेभर के खरीदी केंद्रों से धान पहुंचाया जाता है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रक अनलोडिंग के लिए पहुंचते हैं। शुक्रवार की शाम ट्रकों की अनलोडिंग को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।

ट्रक चालक कुलदीप सिंह ने बताया कि जो ट्रक पहले पहुंचते हैं, उन्हें पहले खाली किया जाना चाहिए, लेकिन जिला विपणन अधिकारी द्वारा कथित रूप से बाद में आए ट्रकों को पहले अनलोड कराने के निर्देश दिए जा रहे थे।

ट्रक चालकों द्वारा इसका विरोध किए जाने पर, आरोप है कि जिला विपणन अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की, जिससे मौके पर मौजूद ट्रक चालक आक्रोशित हो गए और उन्होंने अधिकारी को घेर लिया। स्थिति बिगड़ती देख घटना की सूचना प्रशासन को दी गई।

सूचना मिलते ही कोण्डागांव तहसीलदार मनोज रावटे, जिला खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सहित कोण्डागांव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने ट्रक चालकों को समझाइश दी, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया और मामला शांत हो गया। इस मामले पर कोई भी अधिकारी मीडिया के समक्ष बयान देने से बच रहे हैं। फिलहाल जोबा स्थित धान संग्रहण केंद्र में स्थिति सामान्य है और ट्रकों की अनलोडिंग प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।


अन्य पोस्ट