कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 नवंबर। कांग्रेस प्रदेश महासचिव रवि घोष को कोण्डागांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी स्तर पर लिए गए इस निर्णय के बाद घोष को जिले में संगठन संचालन का दायित्व मिला है।
नियुक्ति के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न पर रवि घोष ने कहा कि वे पहले भी दो बार जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा। उन्होंने कहा कि ‘‘जहां आवश्यकता थी, वहां मुझे दायित्व दिया गया है। यह जिम्मेदारी कांग्रेस के केंद्रीय सर्वे दल की आंतरिक रिपोर्ट के आधार पर दी गई है।’’
रवि घोष ने कहा कि वे सभी कार्यकर्ताओं के साथ टीम भावना के साथ काम करेंगे। उनके अनुसार वे जल्द ही जिले के विभिन्न ब्लॉकों और मंडलों का दौरा कर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने का कार्य प्रारंभ करेंगे।
नियुक्ति के बाद रवि घोष ने कहा कि संगठन ने जिस भरोसे के साथ उन्हें जिम्मेदारी दी है, उसे वे निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और नीति को बूथ तथा गांव स्तर तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।


