कोण्डागांव

पीएचसी में मितानिनों का सम्मान
29-Nov-2025 10:08 PM
पीएचसी में मितानिनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 नवंबर। जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखंडों में मितानिनों को पंचायत एवं विभागीय स्तर पर सम्मानित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसी क्रम में 28 नवंबर को विकासखंड कोंडागांव के सेक्टर बम्हनी के अंतर्गत संबलपुर, बम्हनी, बोरगांव, कारियाकाटा और हंगवा के 51 मितानिनों तथा 4 मितानिन प्रेरकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मेडिकल ऑफिसर डॉ. रिंकू मरकाम, प्रभारी कृष्णा पटेल और वरिष्ठ मितानिन प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

कार्यक्रम में जानकारी देते हुए डॉ. रिंकू मरकाम, प्रभारी कृष्णा पटेल और पर्यवेक्षक संजय नायडू ने बताया कि ‘‘मितानिन सम्मान दिवस’’ राज्य स्तर पर 23 नवंबर को मनाया जाता है। अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष इसी तिथि पर ब्लॉक और सेक्टर स्तर पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि मितानिन कार्यक्रम वर्ष 2004 में शुरू हुआ था। इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की इच्छुक महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण देकर समुदाय में सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि मितानिनें अपने ग्राम एवं टोले में जन्म से मृत्यु तक स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में सहयोग करती हैं। उनके कार्यों में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, उच्च जोखिम वाली गर्भवती की पहचान, टीकाकरण में सहयोग, संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करना, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान की तिथियों पर हितग्राहियों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाना, टीबी-कुष्ठ-मोतियाबिंद संबंधी संभावित मरीजों की पहचान तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देना शामिल है। अधिकारियों के अनुसार मितानिनें गैर-संचारी रोगों की जांच एवं पंजीयन में भी सहयोग करती हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2011 से 23 नवंबर को मितानिन सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और भविष्य में भी सेक्टर स्तर पर इस कार्यक्रम को जारी रखा जाएगा।

कार्यक्रम में पीएचसी बम्हनी के दीपक नाग, धनेश्वरी ध्रुव, शालू वट्टी, बिंदे, लता ठाकुर, सन्मति सोरी, निर्मला मालेकर, बिंदिया पटेल, दीपिका नेताम, धनेश्वरी नाग, निर्मला नेताम, मयंक देवांगन, घुड़वंत, कुलदीप, ओम प्रकाश देवांगन, सियाराम कश्यप, एमटी लता साहू, विष्णनाथ सहित अन्य विभागीय कर्मचारी और मितानिन प्रेरक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट