कोण्डागांव

कॉलेज विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
29-Nov-2025 10:06 PM
कॉलेज विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 नवंबर। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के भूगोल विभाग द्वारा एम.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के 17 छात्र-छात्राओं का तीन दिवसीय शैक्षणिक भौगोलिक भ्रमण 25 से 27 नवंबर  तक आयोजित किया गया। यह अध्ययन भ्रमण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम के मार्गदर्शन में हुआ। भ्रमण दल का नेतृत्व विभागाध्यक्ष समलेश पोटाई, अतिथि व्याख्याता जगतू राम नेताम, तकनीशियन छबिलाल धनेलिया तथा शिल्पा दर्रो द्वारा किया गया।

भ्रमण में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर भूगोल की छात्राएँ — संदीपा सोरी, काजल, साक्षी तारम, श्वेता पटेल, कुसुम पांडे, पंचबती मरकाम, संगीता मरकाम, मेगोंती नेताम, तथा छात्र हरिचंद नेताम, अजीत कुमार नेताम और नागेश कुमार नाग सम्मिलित हुए। वहीं एम.ए. तृतीय सेमेस्टर भूगोल से उमेश्वरी शार्दुल, लखेश्वरी कोर्राम, देवंती नेताम, अंजली कश्यप, शेख ताहेरा, शेख साहेरा, ओजस्वी नेताम, सतवंत, कमलेश कुमार मरकाम तथा युवराज सिंह ठाकुर ने अध्ययन भ्रमण में भाग लिया।

तीन दिवसीय इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने ओडिशा स्थित हीराकुंड बाँध, पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील तथा कोणार्क सूर्य मंदिर का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

हीराकुंड बाँध में विद्यार्थियों ने जलसंधारण प्रणाली, नदी घाटी परियोजना, सिंचाई एवं जलविद्युत उत्पादन की प्रक्रिया तथा महानदी बेसिन की भू-आकृतिक संरचना का अध्ययन किया।

जगन्नाथ मंदिर, पुरी में तटीय भू-आकृति, सांस्कृतिक भूगोल और धार्मिक पर्यटन के आर्थिक प्रभावों को समझा।

चिल्का झील, एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की लैगून, में विद्यार्थियों ने वेटलैंड पारिस्थितिकी, जैव विविधता, प्रवासी पक्षियों के आवागमन तथा स्थानीय मत्स्य अर्थव्यवस्था का अवलोकन किया।

कोणार्क सूर्य मंदिर में भारतीय स्थापत्य कला, ऐतिहासिक भूगोल और पूर्वी तटीय भू-आकृति के विकास का अध्ययन किया गया।

यह शैक्षणिक भौगोलिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं व्यवहारिक अनुभवों से परिपूर्ण सिद्ध हुआ। भ्रमण ने विद्यार्थियों को भूगोल के सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक स्थलों पर प्रत्यक्ष रूप से समझने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया। विभाग ने इस सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी व्याख्याताओं, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट