कोण्डागांव

ड्यूटी के दौरान नशे में, आरक्षक निलंबित
28-Nov-2025 8:17 PM
ड्यूटी के दौरान नशे में, आरक्षक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 नवंबर।
अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाते हुए कोण्डागांव के पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने बयानार थाना में पदस्थ आरक्षक अमित कुमार नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरक्षक को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाये जाने और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने के आरोप में दंडित किया गया है।

जानकारी अनुसार, बयानार थाना में रात में सुरक्षा गार्ड ड्यूटी के दौरान पुलिस आरक्षक अमित कुमार नेताम नशे की हालत में पाए गए। शराब के नशे में उन्होंने ड्यूटी स्थल पर अनुशासनहीन व्यवहार किया, जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति बन गई।

थाना बयानार प्रभारी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने आरक्षक अमित कुमार नेताम को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में आरक्षक का मुख्यालय कोण्डागांव पुलिस लाइन निर्धारित किया गया है।

 


अन्य पोस्ट