कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 नवम्बर। हाई स्कूल ठेमगांव एनएसएस कैंप में माकड़ी पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों को सायबर अपराध के साथ-साथ महिला अपराध यातायात के नियम नवीन आपराधिक कानून व नशामुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कल हाई स्कूल बवई में निरीक्षक विकास बघेल द्वारा स्कूल में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं, शिक्षकों को सायबर अपराध एवं सायबर अपराधों से खुद को बचाने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध व यातायात नियमों का पालन करने, भारत सरकार द्वारा लागू किये गये तीन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में एवं नशामुक्ति के तहत नशीली दवाओं के खतरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गुलशन नेताम (वालेंटियर) द्वारा विधिक सेवा के संबंध में जानकारी दी गई।
इस दौरान स्कूल के प्राचार्य छत्रपाल जुर्री, बलराम पम्हार, हीरालाल मरकाम, (व्याख्याता), लोकेश कुमार दर्रो (लिपिक), संगीता मरकाम, रामप्रसाद पेंडरो (एनएसएस प्रभारी), संदीप कुमार अजगले (सहयोगी), उदयकुमार नेताम (मेडिकल ऑफिसर पीएचसी लुभा) एवं समस्त छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।


