कोण्डागांव

संविधान की प्रस्तावना की ली शपथ
27-Nov-2025 9:56 PM
संविधान की प्रस्तावना की ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 नवम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं उनकी उपस्थिति में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय कोण्डागांव में गरिमामयी वातावरण के साथ संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र के प्रति संविधान में निहित मूल्यों, न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने शपथ ग्रहण के पश्चात् उपस्थित न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं व न्यायिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान विश्व के सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक दस्तावेजों में से एक है, जो प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता, न्याय एवं बंधुत्व की भावना से जोड़ता है। संविधान दिवस हमें इन मूल्यों के सतत सरंक्षण और पालन का संकल्प दोहराने का अवसर प्रदान करता है।

कार्यक्रम में न्यायालय के अन्य अधिकारीगण ने भी संविधान की महत्ता, लोकतांत्रिक परंपराओं एवं नागरिक जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए।

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मध्यस्थता केन्द्र में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता से संबंधित संक्षिप्त कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित जनसमूह को संवैधानिक अधिकारों एवं दायित्व की जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव श्री विक्रम प्रताप चन्द्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी. पॉक्सो) कोण्डागांव श्रीमती यशोदा नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव श्रीमती रेशमा बैरागी पटेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय तथा प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी रीमा लकड़ा एवं अधिवक्तागण व न्यायिक कर्मचारीगण व अधिकार मित्र उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट