कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 26 नवंबर। जिले में कानून-व्यवस्था और निगरानी को लेकर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के निर्देश पर विभिन्न थानों, पुलिस चौकियों और यातायात शाखा द्वारा कई कार्रवाई की गई। इनमें मादक पदार्थों की जब्ती, आबकारी प्रकरण, मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई, किरायेदारों का सत्यापन और मुसाफिरों की जांच शामिल है।
पुलिस के अनुसार, अवैध मादक पदार्थ के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उनके पास से 8.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
अवैध शराब से संबंधित मामलों में 3 प्रकरण तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन के 6 प्रकरण दर्ज कर कुल 9 आबकारी प्रकरण बनाए गए।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 147 मामलों में कार्रवाई की गई। जिले में रहने वाले बाहरी किरायेदारों का सत्यापन भी किया गया, जिसके अंतर्गत 300 से अधिक किरायेदारों का सत्यापन हुआ। विभिन्न क्षेत्रों में मुसाफिरों की भी जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक कोंडागांव ने कहा कि ये कार्रवाईयां शांति और सुरक्षा को बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आबकारी मामलों, नशीली द्रव्य तस्करी, यातायात उल्लंघन और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।
उनके अनुसार, पुलिस टीमों को मुखबिर तंत्र के माध्यम से निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना थाने को दें।


