कोण्डागांव
स्कूल के सैकड़ों बच्चे सडक़ पर उतरे, मैदान बचाने की मांग पर अड़े
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 नवंबर। जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी वार्ड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकमात्र खेल मैदान में जिला एवं सत्र न्यायालय भवन निर्माण को लेकर विरोध तेज हो गया है। कलेक्टर कार्यालय के ठीक पास स्थित इस मैदान में नवीन न्यायालय भवन निर्माण कार्य शुरू होते ही मंगलवार को विद्यालय के सैकड़ों छात्र सडक़ पर उतर आए और कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने बैठकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
बच्चों ने मार्ग जाम करते हुए मांग की कि पूरे क्षेत्र के लिए उपलब्ध यह एकमात्र बड़ा मैदान उनकी पढ़ाई, खेलकूद और अन्य गतिविधियों का आधार है, जिसे किसी भी कीमत पर अधिग्रहित नहीं किया जाना चाहिए। इधर प्रशासन बच्चों को समझाइए देते हुए जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार, जिला एवं सत्र न्यायालय भवन के लिए खसरा नंबर 589, 588 और 247 को आरक्षित किया गया है। इसमें क्रमश: 589 में 2.40 एकड़, 588 में 1.40 एकड़ तथा 247 में 3.20 एकड़, कुल मिलाकर 7 एकड़ भूमि आबंटित की गई है। निर्माण कार्य के लिए मैदान में खुदाई शुरू हो चुकी है और सामग्री भी डंप कर दी गई है, जिसके बाद विद्यार्थियों का आक्रोश और बढ़ गया।
आंदोलन कर रहे बच्चों ने बताया कि महात्मा गांधी वार्ड स्कूल मैदान ही एकमात्र ऐसा मैदान है जिसका उपयोग न केवल स्कूल, बल्कि आडक़ाछेपड़ा, भगत सिंह वार्ड, जामकोटपारा, रोजगारीपारा, मरारपारा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खेलकूद और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए करते हैं। इससे पहले भी क्षेत्रवासियों ने मैदान में धरना देकर जनप्रतिनिधियों के समक्ष विरोध दर्ज कराया था, तब अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन निर्माण कार्य दोबारा शुरू होने से आक्रोशित बच्चों ने आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर मैदान को पूरी तरह मुक्त करने की मांग उठाई है। छात्र स्पष्ट कह रहे हैं कि यदि यह मैदान ही छिन गया, तो उनके शारीरिक व मानसिक विकास के लिए कोई स्थान शेष नहीं बचेगा।


