कोण्डागांव
सीपीआई ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 नवंबर। किसानों के धान विक्रय से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) जिला परिषद कोंडागांव ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि जिले के विभिन्न ग्रामों के किसानों ने खरीफ मौसम में उगाई गई धान फसल की गिरदावरी न होने तथा वनाधिकार प्रपत्र धारक किसानों का पंजीयन नहीं होने की शिकायतें की हैं। ज्ञापन के अनुसार, इन कारणों से किसानों को धान बेचने में परेशानी हो रही है।
सीपीआई ने कलेक्टर के माध्यम से भेजे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि गिरदावरी और पंजीयन से जुड़ी इन समस्याओं के समाधान की अपेक्षा की गई है। पार्टी ने कहा है कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वह जन समर्थन के साथ आंदोलन कर सकती है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सीपीआई जिला सचिव शैलेश ने कहा कि किसानों को गिरदावरी, पंजीयन और रकबा संबंधी त्रुटियों के कारण विभिन्न कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि धान नहीं बेच पाने की स्थिति में किसानों पर ऋण भुगतान का दबाव बढ़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में जिले के एक ग्राम में आत्महत्या की घटना हुई थी, जिसका उन्होंने अपने बयान में उल्लेख किया।
शैलेश ने आरोप लगाया कि जिले और राज्य में धान खरीदी की प्रक्रियाओं के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहते हैं, जिससे किसानों की समस्याएँ बढ़ती हैं। उनके अनुसार, किसानों से धान खरीदी को प्रभावित करने की आशंका किसानों द्वारा व्यक्त की गई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम भतवा, मगेदा, बागबेड़ा और ओटेंडा के किसान तथा सीपीआई के सदस्य उपस्थित थे।


