कोण्डागांव

संत सेवालाल की मूर्ति के साथ अभद्रता का आरोप
24-Nov-2025 10:14 PM
संत सेवालाल की मूर्ति के साथ अभद्रता का आरोप

थाने में शिकायत, आपसी सहमति से समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 24 नवंबर। कोंडागांव में एक निजी कार्यक्रम के दौरान संत सेवालाल जी की मूर्ति के साथ अभद्रता किए जाने के मामले में बंजारा समाज द्वारा की गई शिकायत के बाद रविवार को समाज प्रतिनिधियों और इवेंट आयोजक मोबाइल दुकान संचालक के बीच सामूहिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, बंजारा समाज के पूर्व अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामले का समाधान किया।

गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा संत सेवालाल जी की मूर्ति के साथ अनुचित तरीके से बैठने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा था, जिससे बंजारा समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं और इसके चलते थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

बैठक में समाज ने माना कि घटना अनजाने में हुई है, इसलिए आयोजक के खिलाफ किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जाएगी। वहीं मोबाइल संचालक ने घटना को लेकर समाज से खेद व्यक्त किया और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिया।


अन्य पोस्ट