कोण्डागांव

न्योता भोज में कलेक्टर ने बच्चों को परोसा भोजन
24-Nov-2025 10:13 PM
न्योता भोज में कलेक्टर ने बच्चों को परोसा भोजन

कोंडागांव, 24 नवंबर। विकासखंड कोण्डागांव एवं जिले के अंतिम छोर स्थित प्राथमिक शाला कोरमेल में राज्य शासन के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर नूपूर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में पोषण अभियान के तहत न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला मिशन समन्वयक ईमल बघेल के जन्मदिन के अवसर पर किया गया।

शाला प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर नूपूर राशि पन्ना ने स्वयं बच्चों को फल, मीठा खीर-पूरी वितरित किया और शिक्षा, मध्यान्ह भोजन तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति जैसे विषयों पर जानकारी ली। कलेक्टर के शालीन व नम्र व्यवहार से ग्रामीणजन, पंच-सरपंच, अभिभावक और बच्चे विशेष रूप से उत्साहित व प्रसन्न हुए।

 कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में चल रहे एसआरआर कार्य तथा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला कोरमेल की जर्जर छत के मरम्मत कार्य हेतु संकुल समन्वयक को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

 इस मौके पर तहसीलदार मर्दापाल विजय प्रताप सिंह, एपीसी महेन्द्र कुमार सागर, बीआरपी अशोक कुमार साहू, संकुल प्राचार्य नीलम सिंह ठाकुर, सरपंच सनमति कश्यप, दिनूराम कश्यप, सुकटी कश्यप, पटवारी घनश्याम कश्यप, संकुल समन्वयक राजमन कश्यप सहित कधुर संकुल और खड़पड़ी से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट