कोण्डागांव

कन्या महाविद्यालय में सेक्टर स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा
23-Nov-2025 10:20 PM
 कन्या महाविद्यालय में सेक्टर स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा

कोण्डागांव, 23 नवंबर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नगर के आवासीय कन्या महाविद्यालय  में सेक्टर स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरुष एवं  महिला 2025-26 का आयोजन  18-19 को  किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के  मुख्य अतिथि नरपती पटेल एवं विशिष्ट अतिथि जसकेतु उसेण्डी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने खेल गतिविधियों  को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्तर के खेल आयोजनों में खिलाडिय़ों को भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया एवं खेल से होने वाले लाभों की जानकारी खिलाडिय़ों को दी।

विशिष्ट अतिथि ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने एवं अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तिलक चन्द्र देवांगन ने बताया कि किस प्रकार खिलाड़ी संयम का परिचय देकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।  महाविद्यालय की स्पोर्ट्स कप्तान  खामेश्वरी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई। 

कार्यक्रम के आयोजक  सचिव  सुनील देव जोशी, क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि यह आयोजन उत्तर बस्तर सेक्टर एवं बस्तर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है

एवं सेक्टर में 22 शासकीय और शासकीय महाविद्यालय आते है  जिसमें से 11 महाविद्यालय ने अपनी उपस्थिति दी एवं अपने खेल कौशल का परिचय दिया।

कौशल एवं प्रतियोगिता के आधार पर इनका चयन उत्तर बस्तर की टीम में होगा तथा चयनित खिलाड़ी आने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे एवं अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि 28 से 29 नवंबर को राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भी शासकीय आदर्श अवश्य कन्या महाविद्यालय कोण्डागाँव में किया जाएगा। यह प्रथम अवसर होगा जब महाविद्यालय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, इस आयोजन को लेकर क्रीड़ा विभाग समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं उत्तर बस्तर के क्रीड़ा अधिकारी उत्साहित है।

प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान हर्षित, पी जी महा. कोण्डागाँव, दूसरा स्थान हेमलत, भानुप्रतापदेव शासकीय पी.जी. महा. कांकेर, तीसरा स्थान अमीषा शासकीय पी.जी. महा. भानुप्रतापपुर ने अपने नाम किया7 पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान एवं दूसरा स्थान  शासकीय मॉडल महा. कांकेर, गौरव एवं लेखन, एवं तीसरा स्थान वीर शासकीय महा. पंखजूर ने अपने नाम किया7  विजेता खिलाडिय़ों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया 7 इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी  एवं वीएसी (स्पोर्ट्स एण्ड हेल्दी लाइफ) के विद्यार्थी   उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट