कोण्डागांव

कॉलेज में ‘ट्रांसजेंडर और समाज’ पर व्याख्यान
21-Nov-2025 3:44 PM
कॉलेज में ‘ट्रांसजेंडर और समाज’ पर व्याख्यान

 कोंडागांव, 21 नवम्बर। शासकीय गुंडाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम के मार्गदर्शन और निर्देशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत एम.ए. प्रथम सेमेस्टर समाजशास्त्र के पाठ्यक्रम के अंतर्गत ‘ट्रांसजेंडर और समाज’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजशास्त्र विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोंडागांव की ट्रांसजेंडर महिला रजनी यादव रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भावना दीदी उपस्थित थीं। यह व्याख्यान महाविद्यालय परिसर के कक्ष क्रमांक 27 में प्रात: 11.30 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें समाजशास्त्र विभाग के नियमित एवं स्वध्यायी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

डॉ. किरण नुरूटी ने स्वागत उद्बोधन में ट्रांसजेंडर समुदाय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष अर्जुन नेताम ने भी ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़ी सामाजिक स्थितियों एवं चुनौतियों पर अपने विचार प्रकट किए। मुख्य अतिथि रजनी यादव ने ट्रांसजेंडर समुदाय की उत्पत्ति से संबंधित वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक अवधारणाओं, ट्रांसजेंडर के विभिन्न प्रकारों, तथा उन्हें होने वाली सामाजिक-पारिवारिक समस्याओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

 मंच संचालन एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रीना दुग्गा द्वारा प्रभावी रूप से किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों—दीपिका, शीतल सोरेन, रीता हुडको, दुर्गा, दीपिका कश्यप, मेषो राम, महादेव, दिव्या साहू एवं अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा विषय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए, जिनका अतिथियों ने संतोषजनक समाधान दिया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय अत्यंत संघर्षशील और उदार प्रवृत्ति का होता है। समाज को चाहिए कि वह इस समुदाय के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता का भाव रखे।

अंत में समाजशास्त्र विभाग के अतिथि व्याख्याता भानु प्रताप साहू ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।


अन्य पोस्ट