कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 नवंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के डीएनके मैदान में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।
पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विभिन्न सामाजिक वर्गों के विरुद्ध बढ़ रहे अत्याचार और अन्याय को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति जताई। कार्यक्रम के समापन के बाद आंदोलनकारियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कोण्डागांव तहसीलदार को सौंपा।
धरना स्थल पर मौजूद कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के जिला सचिव शैलेश के अनुसार, आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे अपराध, शोषण और अन्याय पर रोक लगाने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाना आवश्यक है।
जिला सचिव शैलेश ने बताया कि अपराधों के दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा जिन मामलों में सूचना मिलने के बाद भी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई नहीं होती और पीडि़तों को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाती, ऐसे जिम्मेदार लोक या सरकारी सेवकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
सीपीआई ने यह भी मांग रखी कि समाज के कमजोर वर्गों को न्याय, सुरक्षा और सम्मान की गारंटी मिले। साथ ही संविधान में निहित समानता, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के मूल्यों की रक्षा सुनिश्चित की जाए। इन पांच प्रमुख मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपते हुए पार्टी ने शासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की।


