कोण्डागांव

पानी टंकी निर्माण तीन साल से अधूरा, आप ने उठाए सवाल
18-Nov-2025 10:54 PM
पानी टंकी निर्माण तीन साल से अधूरा, आप ने उठाए सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 18 नवंबर। टेकापाल पंचायत में पानी टंकी निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षों से अधूरा पड़ा है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी नारायणपुर विधानसभा अध्यक्ष मानसिंग नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि निर्माण कार्य लंबे समय से रुका हुआ है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल व्यवस्था में कठिनाई हो रही है।

मानसिंग नेताम ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही और अनियमितताएं सामने आई हैं, जिसके कारण परियोजना पूर्ण नहीं हो सकी है। उनका कहना है कि नल-जल योजना के तहत गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी, लेकिन टेकापाल पंचायत में स्थिति इसके अनुरूप नहीं है।

आम आदमी पार्टी बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने कहा कि सरकारी घोषणाओं के बावजूद जमीनी स्तर पर कार्य अपेक्षित रूप से नहीं हो पा रहा है।

पार्टी ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से निम्न मांगें की हैं—1. पानी टंकी निर्माण कार्य की जांच कराई जाए। 2. निर्माण कार्य में देरी के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। 3. पंचायत में नल-जल योजना के तहत पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

पार्टी ने कहा है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह जन आंदोलन का विकल्प अपनाने पर विचार करेगी।


अन्य पोस्ट