कोण्डागांव

बूढ़ा देव महोत्सव की धूम, उमड़ा जनसैलाब
18-Nov-2025 10:52 PM
बूढ़ा देव महोत्सव की धूम, उमड़ा जनसैलाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 नवंबर। गाड़ा समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय बूढ़ा देव महोत्सव का आगाज  रविवार शाम 4 बजे बस्तर महाराजा कमलचंद भंजदेव के भव्य स्वागत के साथ हुआ। जैसे ही महाराजा कमलचंद भंजदेव का काफिला एनसीसी मैदान पहुँचा, समाज के हजारों लोग महाराजा के नेतृत्व में कोंडागाइन जि़म्मेदारीन एवं समस्त देवी देवताओं को पारंपरिक तरीके से गाजा बाजा के साथ उन्हें विकास नगर स्टेडियम तक परघा कर लाया गया। इस दौरान पूरे नगर में उत्सव का माहौल देखने को मिला।

धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व से जुड़ा ‘देव जात्रा’ उत्सव पारंपरिक रीति-रिवाजों, वादन-नृत्य तथा पूजा-अर्चना के बीच मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर कोंडागांव की स्थानीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी भी उपस्थित रहीं। समाज की महिलाओं ने उनका फूल-मालाओं से आत्मीय स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बस्तर महाराजा ने दीप प्रज्वलन कर एवं देवी-देवताओं को पुष्प अर्पित कर विधिवत शुभारंभ किया।

आज के कार्यक्रम में करसाड़ का आयोजन हुआ, साथ ही जिलेभर के गायता, पुजारी, मांझी, चालाकी, मोहरिया गणों का परिचय एवं पारंपरिक सेवा-अर्जी की गई।

बूढ़ा देव महोत्सव के दूसरे दिन, सोमवार को, कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शामिल होने जा रहे है, जिससे उत्सव को और अधिक भव्यता मिलने की उम्मीद है। कोण्डागांव में बूढ़ा देव महोत्सव इस वर्ष भी परंपराओं, आस्था और जनभागीदारी का अद्वितीय संगम बना हुआ है।


अन्य पोस्ट