कोण्डागांव
कोंडागांव, 17 नवंबर। आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय के द्वारा माता-पिता वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के मुख्य प्रावधानों के संबंध में समर्पण वृद्धा आश्रम कोण्डागांव का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने आश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा, भोजन, आवास, चिकित्सीय सुविधा तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की विस्तृत जांच की।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि अधिनियम में निहित प्रावधानों जैसे-भरण-पोषण की व्यवस्था, समयबद्ध चिकित्सा सहायता, एवं अभिलेखों के रख-रखाव का उचित पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान आश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से भी संवाद किया वरिष्ठजनों ने अपनी दैनिक जरूरतों, सुविधाओं तथा समस्याओं के बारे में जानकारी साझा की। सचिव ने वृद्धा आश्रम के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे इस अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक प्रावधानों का पालन करवाएं तथा वरिष्ठ नागरिकों के हितों के संरक्षण हेतु नियमित निगरानी व सुधारात्मक कार्रवाही सुनिश्चित करें।
इस दौरान वृद्धा आश्रम की संचालक रेणुका नागवंशी, अधिकार मित्र पारेश्वर देवांगन, रंजन बैध व आश्रम के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


