कोण्डागांव
8 केंद्रीय विद्यालयों के प्रतिभागियों ने बिखेरी कला की चमक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन, रायपुर संभाग अंतर्गत जगदलपुर संकुल द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन 14 नवंबर को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, कोण्डागांव में उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोण्डागांव कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना रहीं। उनके आगमन ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। उन्होंने कहा कि विकास की दिशा में आगे बढऩे के लिए सतत् शिक्षण अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हालिया विश्वविजय यात्रा का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों से उनके जज़्बे, अनुशासन और दृढ़ता से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता में जगदलपुर संकुल के अंतर्गत आने वाले आठ केंद्रीय विद्यालय पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर, केवी बीजापुर, पीएम श्री केवी दंतेवाड़ा, केवी सुकमा, केवी किरंदुल, केवी बचेली, पीएम श्री केवी जगदलपुर एवं पीएम श्री केवी कोण्डागांव की प्राथमिक कक्षाओं के कुल 130 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नन्हे प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक और सृजनात्मक गतिविधियों में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में नंदिता वैष्णव, खेम वैष्णव, राकेश कश्यप, अमित पांचाल, संतोष मरकाम और रवि पवार शामिल थे।
विद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर वासनिक ने बताया कि बच्चों ने नाटक, एकल गीत, डीआईवाई मॉडल निर्माण, चित्रांकन, एकल नृत्य, हिंदी आशुवक्ता, कठपुतली नाटक एवं समूह नृत्य जैसी विविध प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सृजनशीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समापन सत्र में निर्णायक मंडल, प्रतिभागी विद्यार्थियों, साथ आए शिक्षकों एवं अभिभावकों ने कार्यक्रम की उत्कृष्ट व्यवस्था एवं संचालन की सराहना की। प्राचार्य वासनिक ने मुख्य अतिथि, सभी सहभागी विद्यालयों, शिक्षकों तथा सहयोगी स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट वितरण के साथ हुआ।


