कोण्डागांव
कोंडागांव, 12 नवंबर। शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय कोंडागांव से आए क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. मधु बघेल एवं कम्युनिटी नर्स निधि साहू ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के अर्थ एवं महत्व से अवगत कराया। साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर जैसे स्ट्रेस फोबिया ,मेनिया, साइकोसिस, सिजोफेनिया, ओसीडी ,सुसाइडल टेंडेंसी आदि के लक्षणों कारणों और निवारण के उपाय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा कराई गई गतिविधियों में महाविद्यालय की छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री तिलक चंद्र देवांगन के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन निधि जैन सहायक प्राध्यापक हिंदी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य की सहायक प्राध्यापक श्रीमती अनिक्षा अंचल सोनी ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।


