कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 6 नवंबर। राजधानी रायपुर के भामाशाह भवन में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निर्वाचन में प्रदेश के समस्त ब्लॉक,जिले के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सहित संस्थापक,सदस्यगण मतदाता के रूप में उपस्थित हुए। इसी कड़ी में कोंडागांव जिले के जिलाध्यक्ष,पाँचो ब्लॉक अध्यक्ष, व पदाधिकारी इस प्रांतीय निर्वाचन में भाग लिया।
प्रदेश के सभी जिलों के 186 मतदाताओं में से 183 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष पद हेतु रविन्द्र राठौर को 116 मत मिले, दूसरे उम्मीदवार अजय गुप्ता को 48 मत प्राप्त हुआ, तीसरे उम्मीदवार अश्वनी कुर्रे को 19 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार प्रदेश अध्यक्ष पद पर रविन्द्र राठौर ने 68 मतों से जीत दर्ज की। इसी तरह उपाध्यक्ष पद हेतु देवेंद्र हरमुख,सचिव पद हेतु राजू टंडन एवं कोषाध्यक पद पर शेषनाथ पाण्डेय ने जीत दर्ज की।
नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव राजू टंडन ने बताया कि फेडरेशन प्रदेश का पहला शिक्षक संगठन है,जो पूरी ईमानदारी और जवाबदारी के साथ लोकतांत्रिक प्रकिया का निर्वाहन कर संगठन के ब्लाक से लेकर प्रदेश तक के पदाधिकारियों का चुनाव करता है। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राठौर और पदाधिकारियों ने शिक्षकों की हर छोटी-बड़ी समस्याओं के प्राथमिकता से निराकरण की बात कही।


