कोण्डागांव
सीएम, शिक्षामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों को आभार
7 को प्रस्तावित आक्रोश रैली करने का निर्णय वापस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 नवंबर। बस्तर संभाग में सर्व शैक्षणिक संगठन द्वारा शिक्षक से दुव्र्यवहार करने वाले जेडी को हटाने की मांग पर सरकार तत्काल संज्ञान में लेते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार कर बस्तर जेडी राकेश पांडेय की राज्य सरकार ने छुट्टी कर दी है। राज्य सरकार ने एचआर सोम को नया संयुक्त संचालक बनाया है।
बस्तर जेडी राकेश पाण्डेय को हटाने एवं नये जेडी एच.आर.सोम के पद-स्थापना के पश्चात सर्व शैक्षणिक संगठन के 7 नवम्बर को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन एवं आक्रोश रैली को वापस लेने का निर्णय लिया गया है। सभी शाला नियमित रूप से संचालित होगी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं दूगुनी उत्साह के साथ शैक्षणिक दायित्व का निर्वहन करेंगे।
ज्ञात हो कि जींस पहनकर आये एक शिक्षक को संयुक्त संचालक राकेश पांडेय ने अभद्रता के साथ चैंबर से भगा दिया था। जिसके बाद शिक्षकों का आक्रोश भडक़ गया था।
शिक्षकों ने इस संबंध में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। बस्तर आयुक्त के दफ्तर के बाहर भी शिक्षकों का प्रदर्शन हुआ था। शिक्षकों ने चेतावनी दी थी कि अगर बस्तर जेडी को नहीं हटाया गया तो सात नवंबर को बस्तर संभाग के समस्त शालाओं में तालाबंदी कर आक्रोश रैली, धरना प्रदर्शन किया जायेगा। सरकार ने शीध्र निर्णय लेते हुए शिक्षकों के सम्मान एवं छात्रहित में बस्तर जेडी को हटाते हुए नये संयुक्त संचालक शिक्षा की नियुक्ति कर दी।
इस प्रकार सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए ऋषिदेव सिंह जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव बताया कि सरकार ने सर्व शैक्षणिक संघ मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग राकेश पाण्डेय को हटाते हुए नये संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग बने एच आर सोम को नियुक्त प्रदान की ।
इसके लिए सर्व शैक्षणिक संघ की ओर से मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय, शिक्षामंत्री माननीय श्री गजेन्द्र यादव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री माननीय श्री केदार कश्यप, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री किरण देव, बस्तर सांसद माननीय श्री महेश कश्यप, उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण माननीया सुश्री लता उसेंडी, विधायक केशकाल माननीय श्री नीलकंठ टेकाम जी सहित समस्त जनप्रतिनिधि एवं मिडिया साथियों को सहृदय आभार व्यक्त किया है। एवं बस्तर संभाग के समस्त कर्मचारी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी आपसी सहयोग एवं एकता बनाए रखने की बात कही है।


