कोण्डागांव

निजी अस्पताल के बाहर शिवसेना का विरोध प्रदर्शन
04-Nov-2025 10:10 PM
निजी अस्पताल के बाहर शिवसेना का विरोध प्रदर्शन

 आयुष्मान योजना से प्रसव कराने की रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 4 नवंबर। मंगलवार दोपहर शहर के एक निजी हॉस्पिटल के बाहर शिवसेना पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मामला एक प्रसव पीडि़त महिला से संबंधित है, जिसे कुछ दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के अनुसार महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन की राशि नगद रूप में मांगी, जबकि पीडि़त परिवार आयुष्मान कार्ड योजना के तहत उपचार करवाना चाहता था।

बताया गया कि प्रसव के बाद अस्पताल प्रबंधन ने 50 हजार रुपये की मांग की, जिसमें से महिला के पति द्वारा केवल 25 हजार रुपये का भुगतान किया जा सका। बाकी राशि में छूट की मांग पर जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल द्वारा 10 हजार रुपये की छूट दी गई, लेकिन शेष 15 हजार रुपये जमा न करने पर महिला को डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा था।

इसी मामले की जानकारी मिलने पर शिवसेना पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और गरीब मरीजों से नगद वसूली रोकने की मांग की। शिवसेना का कहना है कि जिले के सभी निजी अस्पतालों में गरीब व जरूरतमंद मरीजों का उपचार आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाना चाहिए, ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। विवाद के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

केएनएच अस्पताल संचालक डॉ. कुमुद कुमार ने पीडि़त परिवार से शेष राशि माफ करते हुए महिला और नवजात को पूर्ण रूप से स्वस्थ अवस्था में परिजनों को सौंप दिया।

स्थानीय नागरिकों ने भी कहा कि जिले में कई निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों को उपचार से वंचित किया जा रहा है और भारी रकम वसूली की जा रही है, जिससे गरीब वर्ग आर्थिक रूप से परेशान है। उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट