कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 4 नवम्बर। जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित कोंडागांव वनमंडल में 3 नवम्बर को जिला यूनियन स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन नीलाम हॉल काष्ठागार कोंडागांव में किया गया। जिसमें उत्तम गुणवत्ता का हर्रा कचरिया/बहेड़ा कचरिया संग्रहण हेतु संघ मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार वीडियो के माध्यम से डेमो दिखाकर पोषक अधिकारी /प्रबधंक/संग्राहकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा मौके पर मास्टर ट्रेनर द्वारा साबुत हर्रा/बहेड़ा का फोड़ाई कराकर संग्रहण/प्रसंस्करण की विधि समझाया गया।
वनमंडलाधिकारी एवं पदेन प्रबंध संचालक चूड़ामणी सिंह द्वारा उत्तम गुणवत्ता की अधिक से अधिक लघु वनोपज क्रय करने के संबंध में आवश्यक दिसा-निर्देश दिया गया। तथा दीवाल में लघु वनोपजों का संग्रहण दर लेखन कराकर प्रचार-प्रसार करने हेतु प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के समस्त पोषक अधिकारी/प्रबंधकों को निर्देश दिया गया।
उप प्रबंध संचालक सुरेश कुमार नाग एवं प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के समस्त पोषक अधिकारी, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, वनधन विकास केन्द्र प्रबंधक, वनधन मित्र एवं लघु वनोपज संग्राहक उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत कुल 38 प्रकार के लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा 29 प्रकार के लघु वनोपज का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।
इस प्रकार कुल 67 प्रकार की लघु वनोपजों का संग्रहण/प्रसंस्करण का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के निर्देषानुसार स्व-सहायता समूहों के माध्यम से खरीदी कर ग्रामीण संग्राहकों को आर्थिक रूप से लाभान्वित किया जा रहा है।


