कोण्डागांव

राज्य स्थापना की रजत जयंती पर विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमूर्ति
02-Nov-2025 9:52 PM
 राज्य स्थापना की रजत जयंती पर विद्यार्थियों ने प्रस्तुत की छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमूर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 2 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला सोनाबाल में विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमूर्ति सज्जा की गई। यह गतिविधि प्रधान अध्यापक ईश्वरी कौमार्य के मार्गदर्शन में आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों को राज्य की संस्कृति और विरासत के प्रति जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया गया।

प्रधान अध्यापक ने बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ के इतिहास, स्थापत्य और क्षेत्रीय गौरव से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियाँ विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, संस्कृति सम्मान और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं।

गौरतलब है कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 01 से 05 नवंबर तक होने वाले राज्योत्सव के तहत दीप प्रज्वलन, भवन सज्जा, कीड़ा उत्सव, न्यौता भोज सहित अनेक सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल हैं।

कार्यक्रम में कक्षा 4 एवं 5 के छात्र-छात्राओं — महेक, हीना, बेदबती, भारती, साक्षी, भावना, अखिलेश सहित अन्य विद्यार्थियों ने सक्रिय प्रतिभागिता निभाई। विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के इस प्रदर्शन की सराहना की गई।


अन्य पोस्ट