कोण्डागांव
बैठक, आंदोलन स्थगित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 नवंबर । महात्मा गांधी वार्ड स्थित पीएम श्री स्कूल मैदान में शनिवार को प्रस्तावित आंदोलन के निर्णय के बाद शासन-प्रशासन की पहल पर सुबह 10 बजे विकासनगर स्टेडियम ग्राउंड में वार्डवासियों, जनप्रतिनिधियों और समिति सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता सुब्रत साह ने की, जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, टीआई, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, एसडीओपी, नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, भाजपा नेता कुलवंत चहल सहित दोनों वार्डों के जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक चर्चा हुई। प्रशासन ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव और देवउठनी पर्व को देखते हुए आंदोलन को फिलहाल विराम देने का आग्रह किया, जिसे समिति और वार्डवासियों ने स्वीकार कर लिया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी एक सप्ताह बाद शासन-प्रशासन, समिति और वार्डवासियों के बीच पुन: बैठक आयोजित की जाएगी। तब तक कोर्ट भवन निर्माण से संबंधित कार्यों को रोका जाएगा और खुदाई किए गए गड्ढों को पाटने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी तय हुआ कि अगली बैठक सार्वजनिक और खुली होगी, जिसमें सभी वार्डवासी उपस्थित रहेंगे।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अब तक किए गए आंदोलन और प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आया है, जिससे प्रशासन कोर्ट भवन निर्माण से जुड़ी कई बातों पर पुन: विचार कर रहा है।


