कोण्डागांव

पुलिस ने अज्ञात महिला का किया अंतिम संस्कार
01-Nov-2025 10:46 PM
पुलिस ने अज्ञात महिला का किया अंतिम संस्कार

कोंडागांव, 1 नवम्बर। शहर की पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए एक अज्ञात महिला के शव का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कराया।  यह घटना कोंडागांव नगर के बाजारपारा स्थित बाजार लाड़ी क्षेत्र की है, जहाँ 25 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे एक महिला मृत अवस्था में मिली थी।

बताया गया कि मृतका कबाड़ बीनने और भीख मांगकर अपना जीवन-यापन करती थी। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर महिला की पहचान व परिजनों की खोज के लिए लगातार प्रयास किए गए, परंतु कोई दावेदार आगे नहीं आया। ऐसे में थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में पुलिस ने नगर पालिका परिषद के सहयोग से मानवीय पहल करते हुए महिला के शव का नारंगी मुक्तिधाम में विधि-विधान से अंतिम संस्कार करवाया।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पूरी श्रद्धा के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। बताया गया कि महिला के एक हाथ में ‘कालू’ और दूसरे हाथ में ‘ईश्वर’ नाम का गोदना बना हुआ था, जिससे उसकी पहचान में मदद मिलने की उम्मीद थी। कोंडागांव पुलिस की इस संवेदनशील पहल की नगरवासियों ने सराहना की है।


अन्य पोस्ट