कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 नवंबर। कोण्डागांव,बंधा तालाब (त्रिमूर्ति चौक) में कोण्डागांव के युवाओं ने स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर स्वच्छ वॉरियर्स नाम से एक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत युवाओं ने बंधा तालाब परिसर में सफाई अभियान चलाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छ वॉरियर्स से जुड़े युवाओं ने बताया कि उनका उद्देश्य कोण्डागांव को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि शहर में फैली गंदगी को देखते हुए अब समय आ गया है कि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और स्वच्छता में योगदान दे।
स्वच्छ वॉरियर्स समूह के सदस्यों ने बताया कि यह पूरी तरह निस्वार्थ सेवा भाव से किया जा रहा कार्य है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार शामिल हो सकता है। युवाओं का कहना है कि स्वच्छ कोण्डागांव, सुंदर कोण्डागांव का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक इसमें भागीदारी निभाएगा। अभियान के दौरान युवाओं ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई रखें, कचरा खुले में न फेंके और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें।


