कोण्डागांव

रजत जयंती महोत्सव पर कोण्डागांव में नये घरों की खुशियां
31-Oct-2025 10:29 PM
रजत जयंती महोत्सव पर कोण्डागांव में नये घरों की खुशियां

5556 हितग्राही करेंगे गृह प्रवेश, पीएम करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव, 31 अक्टूबर। एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर प्रदेशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रय का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अटल नगर नवा रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 3.51 लाख हितग्राहियों का सांकेतिक गृह प्रवेश करायेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा शामिल होंगे। इसी कड़ी में कोण्डागांव जिला भी इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। जिले में वित्तीय वर्ष 2024-26 के दौरान कुल 26706 आवास स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 5556 हितग्राही अपने सपनों के पक्के घरों में गृह प्रवेश करेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत कोण्डागांव जिले में अब तक उल्लेखनीय प्रगति हुई है। विशेष परियोजना (स्पेशल प्रोजेक्ट) के तहत् 166 आवास स्वीकृत किये गये है, जिनमें से 162 हितग्राहियों को प्रथम किश्त, 49 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त व 01 हितग्राही को तृतीय किश्त की राशि जारी की जा चुकी है और 2 आवास पूर्ण हो चुके हैं। वहीं पीएम जनमन योजनांतर्गत स्वीकृत 3 आवासों में सभी 3 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर 2025 को कोण्डागांव जिले के सभी ग्राम पंचायत दीपों से जगमगायेंगे और ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम दीपोत्सव की तरह मनाया जायेगा। इस दौरान नवनिर्मित घरों में दीपों, रंगोली, पुष्पमालाओं और पारंपरिक सजावट से सजाया जायेगा। साथ ही लाभार्थियों को खुशियों की चॉबी, आभार पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय किये जायेंगे। पूरे कोण्डागांव जिले में इस दिन, एक ग्राम उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की गई है। कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने कहा कि रजत जयंती महोत्सव के इस विशेष अवसर पर कोण्डागांव जिले के 5556 परिवारों के जीवन में नई शुरूआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से न केवल पक्के घर मिल रहे हैं, बल्कि ग्रामीण परिवारों के जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

जिले के सभी ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम उत्सव की तरह मनाया जाएगा, जिसमें जनभागीदारी सुनिश्चित की गई है। इसी अनुक्रम में श्री अविनाश भोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोण्डागांव ने बताया कि कलेक्टर, नुपूर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को हर्षोल्लास और पारंपरिक अंदाज में मनाने की पूरी तैयारी की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं महिला स्व-सहायता समूहों की दीदियों को जिम्मेदारी दी गई है, ताकि हर हितग्राही तक खुशियों का संदेश पहुंचे। यह आयोजन केवल गृह प्रवेश नहीं, बल्कि ग्रामीणों के आत्मनिर्भर भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है। राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) के शुभ अवसर पर कोंडागांव जिले में विकास की नई किरण पहुंच रही है, जो एक ऐतिहासिक कदम है।


अन्य पोस्ट