कोण्डागांव

रन फॉर यूनिटी, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के लिए दिलाई शपथ
31-Oct-2025 10:25 PM
रन फॉर यूनिटी, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के लिए दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 अक्टूबर। भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से आज सुबह विकास नगर स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, व्यायाम शिक्षक, खेल संघ, सेना भर्ती के प्रशिक्षणार्थी, छात्र-छात्राओं, युवाओं, खिलाडिय़ों और गणमान्य नागरिकों ने उत्साह के साथ दौड़ लगाई।

 दौड़ का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री नरपति पटेल, कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज चन्द्रा सहित जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह दौड़ विकास नगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर, जिला कोर्ट परिसर से होते हुए नेशनल हाईवे, जय स्तंभ चौक एवं बाजार पारा होते हुए पुन: विकास नगर स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई। नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री नरपति पटेल ने कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित होकर कार्य करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस दौरान तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष  दीपेश अरोरा,  मनोज जैन, पार्षदगण  हर्ष ढिल्लन, सोनमणि,  सुमन शुक्ला, लक्ष्मी ध्रुव, कुलवंत चहल सहित जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश दांडे, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम अजय उरांव, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, युवाओं के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट