कोण्डागांव

विकासखंड माकड़ी में संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान शुरु
30-Oct-2025 9:50 PM
विकासखंड माकड़ी में संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान शुरु

मोतियाबिंद मुक्त माकड़ी बनाने का लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 अक्टूबर। कोंडागांव जिले के विकासखंड माकड़ी में बुधवार सुबह 11 बजे संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान का शुभारंभ नोडल अधिकारी अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. ख्याति साक्षी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह अभियान 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगा।

इस दौरान जिले के विभिन्न विकासखंडों में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी माकड़ी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर नेत्र से संबंधित बीमारियों की परीक्षण, जांच और उपचार करेंगे। गंभीर नेत्र रोग जैसे मोतियाबिंद और काला मोतिया से पीडि़त मरीजों का पंजीयन कर जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा।

शिविर में आंखों की लालिमा, जलन, खुजली, पानी आना, कंजंक्टिवाइटिस जैसी सामान्य बीमारियों का उपचार किया जाएगा। साथ ही कॉर्नियल ओपेसिटी मरीजों का पंजीयन, स्थायी दृष्टिहीनता का पंजीयन और दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने में भी सहायता की जाएगी।

स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा प्रत्येक गांव में डोर-टू-डोर नेत्र रोगियों का सर्वेक्षण और पंजीयन कार्य किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य माकड़ी के दुर्गम इलाकों में नेत्र रोगियों को नजदीकी में उपचार सुविधा उपलब्ध कराना और विकासखंड माकड़ी को मोतियाबिंद बैकलॉग मुक्त बनाना है।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बीएमओ डॉ. देवेश घरत, बीपीएम प्रियंका सिवाना, सहायक नोडल अधिकारी अनिल वैध सहित जिले के समस्त नेत्र सहायक अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट