कोण्डागांव
कोण्डागांव, 30 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 7 फरवरी तक संचालित की जाएगी।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को भी एसआईआर कार्यक्रम से अवगत कराया गया। कलेक्टर ने सभी राजनीतिक दलों से पुनरीक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने तथा दल-स्तरीय बीएलए (बूथ लेवल एजेंटों) से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
कलेक्टर ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर वालेंटियरों की नियुक्ति की गई है। पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारी (क्चरुह्र) घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित करेंगे, उसे भरवाकर पुन: एकत्र करेंगे तथा आवश्यक सत्यापन की कार्रवाई करेंगे।
बैठक के दौरान एसडीएम अजय उरांव ने पुनरीक्षण की तिथियों की जानकारी देते हुए बताया कि, मुद्रण एवं प्रशिक्षण कार्य 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक, घर-घर गणना एवं सत्यापन चरण 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक, मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर, दावे एवं आपत्तियों की अवधि 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 तक, सुनवाई एवं सत्यापन चरण 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, डिप्टी कलेक्टर रश्मि पोया सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। यह अभियान मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने और आगामी चुनावों में अधिकतम मतदाता सहभागिता के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।


