कोण्डागांव

कन्या आश्रम कांटागांव में व्यवस्थाओं पर उठे सवाल
30-Oct-2025 10:28 AM
कन्या आश्रम कांटागांव में व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

अधीक्षिका, शिक्षिका और सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागाँव, 29 अक्टूबर। कांटागांव स्थित शासकीय कन्या आश्रम की व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है। आश्रम में रहकर अध्ययन कर रही छात्राओं की सुरक्षा और देखरेख को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए तत्काल आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि आश्रम में पहली से पांचवी कक्षा तक की छात्राएं रहकर पढ़ाई करती हैं। हाल ही में कुछ घटनाओं के बाद तत्कालीन अधीक्षिका एवं प्रधान अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया था। उनके स्थान पर अब तक किसी पूर्णकालिक अधीक्षिका की नियुक्ति नहीं हो पाई है, जिससे बच्चों की देखरेख और प्रबंधन में दिक्कतें आ रही हैं।

वर्तमान में ठेमगाँव कन्या आश्रम की अधीक्षिका को कांटागांव आश्रम का प्रभार दिया गया है। दोहरी जिम्मेदारी के कारण वे यहाँ नियमित रूप से उपस्थित नहीं रह पातीं, जिसके चलते छात्राओं की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

मुख्य समस्याएं- अधीक्षिका की अनुपस्थिति से बच्चों की देखरेख प्रभावित। शिक्षिका की कमी से शिक्षण व्यवस्था पर असर। सुरक्षा गार्ड की अनुपलब्धता से छात्राओं की सुरक्षा पर संकट।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही पूर्णकालिक अधीक्षिका, शिक्षिका और सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति सुनिश्चित करें, ताकि आश्रम में अध्ययनरत छोटी बच्चियों की शिक्षा और सुरक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए।


अन्य पोस्ट