कोण्डागांव

कोकोड़ी ग्रामीणों का इथेनॉल प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन
30-Oct-2025 10:26 AM
कोकोड़ी ग्रामीणों का इथेनॉल प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन

दुर्गंध और प्रदूषण पर जताया रोष

कोंडागांव, 29 अक्टूबर। कोकोड़ी गांव में स्थित मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण मर्यादित (इथेनॉल प्लांट) के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट से निकलने वाली तीव्र दुर्गंध और गंदगी के कारण गांव में रहना मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट शुरू होने के बाद से लगातार शिकायतें एवं विरोध दर्ज कराए गए हैं, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है। बड़ी संख्या में महिलाएँ और पुरुष प्लांट के बाहर पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

सूचना मिलने पर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों से चर्चा कर स्थिति को शांत किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायतों को दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पर्यावरण संबंधी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को आगे और उग्र रूप देंगे।


अन्य पोस्ट