कोण्डागांव

देवांगन समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन
28-Oct-2025 10:01 PM
देवांगन समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 28 अक्टूबर। जिला देवांगन समाज कोंडागांव द्वारा 26 अक्टूबर को गांधी वार्ड स्थित समाज भवन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में देवांगन समाज की आराध्य देवी माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना के बाद उपस्थित समस्त युवक-युवतियां को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग प्रदान करने हेतु सलाहकार श्री विजय देवांगन तथा पुष्पलता देवांगन को समाज प्रमुखों द्वारा सम्मानित किया गया।

 जिला देवांगन समाज कोंडागांव के अध्यक्ष सुरेश कुमार देवांगन तथा कोषाध्यक्ष हरिशंकर देवांगन ने सभा को संबोधित करते हुए युवक युवती परिचय सम्मेलन को आधुनिक समय के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

 सम्मेलन में भाग लेनेवाले सभी युवाओं ने अपना परिचय देते हुए अपनी योग्यता एवं अपनी भावी जीवनसाथी की योग्यता के संबंध में बताया। सम्मेलन में उपस्थित अधिकांश युवा स्व-रोजगार ,शासकीय या गैर शासकीय सेवाओं से जुड़े हुए थे, जो समाज की उन्नति और समृद्धि को दर्शाता है। कार्यक्रम का संचालन विनय देवांगन सचिव तथा डॉ शिल्पा देवांगन अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश कुमार देवांगन  जिला अध्यक्ष तथा विशेष अतिथि के रूप में ललित देवांगन, कुबेर देवांगन, हरिशंकर देवांगन, मणिशंकर देवांगन, भारत देवांगन, कमल देवांगन, दीनबंधु देवांगन, हरी लाल देवांगन, गणेश देवांगन, विजय देवांगन, मिथलेश देवांगन, कौमिता देवांगन, महेश्वरी देवांगन, पुष्पलता देवांगन, कुसुम देवांगन, वेदवती देवांगन उग्रेश देवांगन, सुशील देवांगन, महेंद्र देवांगन  सहित अन्य पदाधिकारी गण के साथ-साथ नारायणपुर , बस्तर एवं कांकेर जिले से उपस्थित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

 इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक मंच पर लाने के लिए जिला देवांगन समाज कोंडागांव के इस पहल की सराहना की गई।


अन्य पोस्ट