कोण्डागांव

स्वच्छ भारत अभियान: पार्षद मनीष श्रीवास्तव ने चलाया सफाई अभियान
28-Oct-2025 9:59 PM
स्वच्छ भारत अभियान: पार्षद मनीष श्रीवास्तव ने चलाया सफाई अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 अक्टूबर। नगर पालिका कोण्डागांव के अंतर्गत आने वाले तहसीलपारा वार्ड में वार्ड पार्षद मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में 28 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।

 इस दौरान पार्षद मनीष श्रीवास्तव ने अपने हाथों में झाड़ू थामकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर और उसके समीप स्थित बस स्टॉप क्षेत्र की सफाई की।

उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल नगर पालिका की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। स्वच्छ वातावरण में बीमारियों का खतरा कम होता है और समाज में स्वास्थ्यकर माहौल बनता है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखने और जनसहयोग से अभियान को सफल बनाने की अपील की।

स्वच्छता अभियान में वार्डवासियों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर अमृत पटेल, शरद सेन, शशांक गुप्ता, सैयद कदर हुसैन, संजय मोदी, शिव कुमार शाह सहित अन्य नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता निभाई है।


अन्य पोस्ट