कोण्डागांव

छठ महापर्व, उगते सूर्य को दिया अघ्र्य
28-Oct-2025 9:59 PM
 छठ महापर्व, उगते सूर्य को दिया अघ्र्य

विधायक टेकाम व नपं अध्यक्ष बिहारीलाल शोरी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 28 अक्टूबर। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी केशकाल के सुरडोंगर तालाब में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सोमवार शाम को व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अघ्र्य  दिया। तत्पश्चात मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देकर विधिवत हवन पूजन के पश्चात छठ महापर्व का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष बिहारीलाल शोरी, पार्षद पुंजलता मरकाम समेत गणमान्य लोग भी शामिल हुए।

ज्ञात हो कि  सूर्य देव की उपासना का यह पर्व शुद्धता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला है। सूर्य देव के साथ-साथ छठी मैया की पूजा का विधान है। इस व्रत में सूर्य और षष्ठी माता दोनों की उपासना होती है। इसलिए इसे सूर्यषष्ठी भी कहा जाता है। दिन में छठी व्रतियों ने गेहूं, घी व शक्कर का ठेकुआ, चावल, घी और शक्कर का लड्डू प्रसाद के लिए बनाया। बांस के बने सूप डाला, दौरा, टोकरी में प्रसाद को रखा गया। इसके साथ ही प्रसाद के रूप में सेब, केला, अमरूद, नींबू सहित अन्य फल प्रसाद के रूप में रखे जाते हैं।

इस परंपरा के तहत केशकाल में भी प्रतिवर्ष छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। 4 दिन पहले से ही पूजा अर्चना एवं छठ माता की आराधना शुरू कर दी जाती है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में छठ व्रती महिलाएं अपने पूरे परिवार एवं गाजे-बाजे के साथ छठ घाट पर पहुंचीं। सोमवार शाम को पूरे विधि-विधान से छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य एवं छठ माता की आराधना की। अंत में डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया गया, वहीं मंगलवार अलसुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देने के पश्चात पूजन, आरती एवं प्रसादी वितरण कर छठ महापर्व का समापन किया गया।


अन्य पोस्ट