कोण्डागांव

बारिश से किसानों की धान फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग
27-Oct-2025 10:02 PM
बारिश से किसानों की धान फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 अक्टूबर। कोण्डागांव जिला मुख्यालय से लगे संवेदनशील क्षेत्र बयानार अंतर्गत ग्राम चेरंग में तेज बारिश  ने किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया।

 जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम हुई तेज झमाझम बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। पानी के तेज बहाव से कई किसानों की तैयार कटी फसल बहकर दूसरे खेतों और नालों में जा पहुंची।

इस आपदा में ग्राम के 6 किसानों की फसल पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई है। पीडि़त किसानों में जयराम नेताम पिता गांण्डो राम नेताम, फूलसिंह कोर्राम पिता बजूराम कोर्राम, चैनू कोर्राम पिता बुधसन कोर्राम, सोबराय सलाम पिता बाण्डा सलाम, रामचंद्र पोयाम पिता बलदेव पोयाम और मोतीराम पोयाम पिता बलदेव पोयाम शामिल है।

पीडि़त किसानों ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने खाद, बीज, और ट्रैक्टर जुताई सहित फसल में लगभग 40 से 50 हजार रुपये तक का खर्च किया था, लेकिन एक ही रात की बारिश में सारी मेहनत मिट्टी में मिल गई। कई किसानों की फसल पानी के तेज बहाव में नदी तक पहुंच गई।

पीडि़त किसानों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उचित मुआवजा और सहायता राशि प्रदान की जाए ताकि वे अपने कर्ज का भुगतान कर सकें और आगामी फसल की तैयारी कर सकें। किसानों ने कहा कि यदि समय रहते मदद नहीं मिली तो उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो जाएगी।

 रविवार शाम 4 बजे ग्रामीण मीडिया सूत्रों ने वीडियो साझा करते हुए बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि चेरंग क्षेत्र में हुए फसल नुकसान का सर्वे तत्काल कराया जाए और प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत दी जाए।


अन्य पोस्ट