कोण्डागांव

घूमन्तु पशुओं को पकडऩे चलेगा विशेष अभियान
26-Oct-2025 10:35 PM
घूमन्तु पशुओं को पकडऩे चलेगा विशेष अभियान

गौ तस्करी की रोकथाम सहित कई मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 26 अक्टूबर। एसडीएम अजय उरांव ने राजस्व, पुलिस, नगरीय प्रशासन एवं पशुधन विभाग के अधिकारियों के साथ गौरक्षकों के साथ संयुक्त बैठक ली।

बैठक में आवारा पशुओं के उचित प्रबंधन, गौ तस्करी की रोकथाम एवं उचित कार्रवाई एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त पशुओं के त्वरित उपचार के सम्बन्ध बिंदुवार चर्चा की गई। आवारा पशुओं के उचित प्रबंधन हेतु नगर पालिका के माध्यम से एक सप्ताह सभी वार्डों में मुनादी कर पशुपालकों को अपने पशुओं को घर पर ही बांध कर रखने की समझाइश दी जाएगी। अगले सप्ताह से घूमन्तु पशुओं पकडऩे के लिए संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा एवं पकड़े गए पशुओं को नगर पालिका के कांजी हाउस में रखा जाएगा।

 मालिक की पहचान होने पर नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाएगा, जिन पशुओं के मालिक नहीं होंगे उसे विधिवत नीलाम किया जावेगा या पालने हेतु इच्छुक पशुपालक को दान किया जाएगा।

साथ ही गौ तस्करी के रोकथाम एवं उचित कार्रवाई पर चर्चा करते हुये पशु तस्करी के रुट के चिन्हाकन एवं सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही हेतु योजना तैयार की गई।

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग मे दुर्घटना ग्रस्त पशुओं के तत्काल उपचार हेतु गौरक्षकों को प्राथमिक के प्रशिक्षण पर चर्चा की गई एवं गौरक्षकों द्वारा पशुधन विकास विभाग से 24 घंटे आपात कालीन सेवा नामजद ड्यूटी लगाने की बात कही गई, साथ ही दुर्घटना ग्रस्त पशुओं के रेस्क्यू हेतु वाहन की भी मांग की गई , जिस पर विभाग द्वारा उचित व्यवस्था एवं शासन को मांग पत्र प्रेषित करने हेतु कहा गया।

बैठक में  डिप्टी कलेक्टर रश्मि पोया, दिनेश डे नगर पालिका, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन विकास विभाग डॉ. एस के नाग,  थाना प्रभारी कोंडागांव श्री तामेश चौहान, नायब तहसीलदार नरेंद्र सिंह सहित गौ रक्षक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट