कोण्डागांव
कोंडागांव, 23 अक्टूबर। सडक़ पर प्रसव में तड़पती गाय का पशु चिकित्सकों ने सुरक्षित प्रसव कराया।
गत दिवस जब नगरवासी छोटी दिवाली मना रहे थे, तब विकासनगर की एक गली में प्रसव पीड़ा से तड़पती गाय को देखकर शारदा तिवारी ने पशु विभाग से संपर्क किया। सूचना प्राप्त होने पर विभाग में पूर्व में कार्यरत डॉ. नीता मिश्रा व उपसंचालक कार्यालय में पदस्थ डॉ. ढालेश्वरी अपनी दिवाली पूजा छोडक़र तत्काल स्थल पर पहुंचे। परीक्षण करने पर पाया गया कि गर्भनाल मुडऩे के कारण बच्चा तिरछा हो गया है जिससे सामान्य प्रसव असंभव था, चूंकि गर्भ नाल को सीधा कर बच्चे को सुरक्षित निकालने हेतु स्टाफ की आवश्यकता थी इसलिए पशु विभाग की पूरी टीम को मौके स्थिति पर बुलाया गया जिसमें कृत्रिम गर्भाधान प्रभारी डॉ. आरती, मोबाइल यूनिट से डॉ. चन्दना, बड़ेकनेरा में पदस्थ वारिश नंद, जैतपुरी ने पदस्थ श्री कौशिक, संजय सिंह, पशुचिकित्सालय में पदस्थ नागेश्वर तत्काल पहुंचे।
इसी के साथ मोहल्ले वासियों में अपने दोनों पुत्रों के साथ श्री पाठक, शारदा तिवारी, शैल मिश्रा, नृपेंद्र मिश्रा, श्री ठाकुर, श्रीमती सोनी समेत मोहल्ले वासियों के भरपूर सहयोग से बछड़ा को सुरक्षित निकाला गया जिससे पूरी टीम एवं मोहल्लेवासीयो ने दिवाली की सबसे बड़ी पूजा मानी। किंतु उक्त प्रकरण के दौरान पशुमालिक का पर नहीं चला, वर्तमान में गाय एवं बछड़ा स्वस्थ रूप से मिश्रा जिनके यहां रखा गया है। पूरे मोहल्लेवासी इसकी देख रख में लगे है। पशु मालिकों से अपील है कि अपने पशुओं को विशेषकर त्यौहार के समय सुरक्षित बांध कर रखे एवं गाभिन पशुओं को विशेष ध्यान देवे।


