कोण्डागांव
कोण्डागांव, 17 अक्टूबर। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 10 से 17 अक्टूबर तक जिला कोंडागांव में मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के उपलक्ष में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंडागांव में किया गया।
इस कार्यक्रम में कुष्ठ रोग के पूर्व हितग्राही शामिल हुए, जिसमें ग्रेड 1 विकृति एवं ग्रेट 2 विकृति से प्रभावित व्यक्तियों का मुफ्त उपचार किया गया, साथ ही मरीज को विकृति के प्रभाव को कम करने एवं पुन: बढऩे से रोकने हेतु विविध एक्टिविटी कराया गया। हितग्राहियों को स्वयं के देखभाल संबंधी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान किया गया तथा विकृति से रोकथाम व बचाव के गुर बताए गए।
इस कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र बघेल, एनएमए लोकेश सोनी एवं ताराशंकर बोस उपस्थित थे। फिजिकल एक्टिविटी के लिए फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. पद्मनाथ बघेल एवं ग्रामिण स्वास्थ संयोजक मनोज उपस्थित थे। इनके साथ में जीएनएम ट्रेंनिंग सेंटर के विद्यार्थी एवं अन्य चिकित्सा सहायक उपस्थित थे।


