कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 अक्टूबर। वन मंडल कोण्डागांव अंतर्गत वन परिक्षेत्र मर्दापाल अंतर्गत मलनार-नाहकानार-चेमा गांव के जंगल में एक व्यस्क भालू के उत्पात से ग्रामीणों और वनकर्मियों में दहशत का माहौल है। बुधवार की सुबह यह भालू अचानक जंगल मार्ग पर आ धमका और ग्रामीणों तथा वन विभाग की टीम के वाहनों पर हमला कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जब ग्रामीण और वनकर्मी नियमित निरीक्षण के लिए जंगल की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में भालू ने उन पर झपट्टा मारा। हालांकि सभी लोग किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे, परंतु भालू ने उनके वाहनों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। वीडियो में भालू को गाडिय़ों पर झपटते और उग्र रूप में घूमते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है।
बताया जा रहा हैं कि, वन मंडल कोण्डागांव के उच्च अधिकारी घटना स्थल पहुंच चुके हैं और भालू को सुरक्षित पकडऩे के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। विभाग ने आसपास के ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल की ओर अनावश्यक रूप से न जाएं और सतर्क रहें, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।


