कोण्डागांव
कोंडागांव, 15 अक्टूबर। नगर के प्रसिद्ध बंधा तालाब में मंगलवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की तैरती हुई लाश मिलने से इलाके में हडक़ंप मच गया। मृतक की पहचान कमल सिंह ठाकुर तहसील पारा, कोंडागांव के रूप में की गई है।
सुबह करीब 9 बजे तालाब की सफाई के दौरान जलकुंभी हटा रहे कर्मचारियों ने पानी में एक शव देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस का अनुमान है कि वह तालाब के किनारे चलते हुए असंतुलित होकर गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस किसी भी एंगल को नजऱअंदाज़ नहीं कर रही है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया गया है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामला फिलहाल संदिग्ध प्रतीत नहीं हो रहा, लेकिन सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है।


