कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 15 अक्टूबर। ग्राम पंचायत सितली जनपद पंचायत कोंडागांव में त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों का सम्मलेन एवं कार्यशाला और छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कोंडागांव विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी मुख्य आतिथि को रूप में शामिल हुई।
कार्यक्रम में मनरेगा हितग्राही का ई केवायसी एवं बस्तर ओलम्पिक के लिए खिलाडिय़ों का पंजीयन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नंदकुमार राठौर, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
विधायक ने बस्तर ओलम्पिक में भाग लेने हेतु ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया और अधिक से अधिक आवेदन करने की अपील की। कार्यक्रम में सीतली, पल्ली, चिलपुटी, भोगड़ी,लेमड़ी, चिपावंड, बीरगांव अ, डोंगरीगुड़ा और पलारी से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिनको ब्लॉक स्तर अधिकारियों द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।


